27 Aug 2025, Wed

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक,लापरवाह मुखिया की वित्तीय शक्ति होगी जब्त

शेयर करें

अनुप सिंह

बरडीहा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय द्वारा प्रखंड कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मनरेगा योजना सहित प्रखंड में चल रहे सभी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बिरसा हरित आम बागवानी,अबुआ आवास,पीएम आवास एवं 15वें वित्त तथा मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर वीडिओ राकेश सहाय ने कहा की सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण लोगों को दें और उन्हें जागरूक करें।

बीडीओ ने वर्ष 2024 एवं उससे पहले की सभी लंबित मामलों व योजनाओं को तत्काल पूरा कर कार्यालय को सूचना दें। किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदय से यह साफ निर्देश मिला है कि जो भी मुखिया अपने कार्यों के प्रति लापरवाह पाए जाते हैं उनकी वित्तीय शक्ति तत्काल जप्त कर ली जाएगी। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गई और लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करने का निर्देश दिया गया।बैठक में प्रखंड नाजिर सुरेश चरगट, बीपीओ संतोष कुमार सिंह पंचायत सचिव ललन बैठा,ललन राम आवास कोऑर्डिनेटर रवि रंजन कुमार सहित प्रखंड के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *