27 Aug 2025, Wed

मुखिया ने लाखो रुपए से बनाई गई पीसीसी पथ का किया उदघाट्न

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत मे 15 वाँ वित्त मद द्वारा निर्मित योजना सिलीदाग में मेन रोड से मनोज साह के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण मुखिया ने कराई। प्राक्कलित राशि – 108000/ रूपए (एक लाख आठ हजार रुपए ) की लागत से कराया गया है ।उक्त पी सी सी पथ का उदघाट्न मुखिया श्रीमती अनीता देवी द्वारा 28/04/2025 दिन सोमवार को पूजा अर्चना कर किया गया ।उक्त पी सी सी बन जाने से लोगों में काफी खुशी है। क्यों कि बरसात के दिनों में कीचड़ में होकर आना जाना पड़ता था । और इस रास्ते की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी। जिसका निर्माण कार्य मुखिया द्वारा पूरा कराया गया। लोगों द्वारा इस कार्य के लिए मुखिया जी की काफी प्रशंसा की गई। उक्त कार्य क्रम में मौके पर मनोज साह ,शिव कुमार साह, सुनील सोनी, चंद्रिका ठाकुर, रघुनाथ साह ,राम नाथ सोनी, विष्णु देव ठाकुर, शिव प्रसाद साह, राम चंद्र चौरसिया, विनोद चौरसिया, कंचन गुप्ता, सीमा देवी, सविता देवी एवं काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *