मझिआंव शहर के व्यस्ततम इलाका कहे जाने वाला ब्लॉक रोड तीन मुहान पर जाम लगना आम बात हो गई है।आए दिन जाम लगना शहर वासी एवं राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इतना ही नहीं सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनोपयोगी इमरजेंसी सेवा में लगा एम्बुलेंस को भी जाम में फंस जाने का कारण के मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा स्कूली बस भी इस जाम से अछूता नहीं है। इसके बावजूद भी प्रशासनिक पदाधिकारी इस पर कोई ठोस पहल नहीं करते हुए चुप्पी साधे बैठे हैं।जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे बने नाली को दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करना एवं खरीदारों के द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों का लगाना है। जबकि गढ़वा-खरसोता मुख्य सड़क किनारे 53-54 प्लौट में सरकारी जमीन काफी है लेकिन सरकारी अमला के उदासीन रवैया के कारण निरंतर जाम लग रहा है।