कांडी प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव में शुक्रवार को नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाइप से पूरे दिन पानी बहता रहा।इस योजना के तहत अधौरा गांव में घरों में पीने का पानी सप्लाई के लिए आधे अधूरे पाइप बिछाया गया है जो सरजुन अंसारी के घर तक बिछाकर छोड़ दिया गया है।शुक्रवार को अधूरे बिछाए गए पाइप में पानी खोल दिया गया।जिस कारण पूरे दिन गांव की गलियों में पानी बहता रहा।जिसे देखने वाला कोई नही है।उक्त पानी बहते हुए कई खेतों में लबालब भर गए।गांव की गलियों में पानी भरा रहने से लोगों को आना जाना मुश्किल हो गया है। अभी तक हजारों गैलन पानी बेकार में बह गया होगा।