6 Jul 2025, Sun

श्री बंशीधर महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर, झामुमो कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी ने की बैठक

शेयर करें

रमना से उमेश कुमार की रिपोर्ट

राजकीय श्री बंशीधर दो दिवसीय महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन और सत्ता पक्ष के कार्यकताओं के द्वारा तैयारी आरंभ कर दिया गया है। रविवार को रमना के गुलरही बांध के समीप झामुमों कार्यकत्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शामिल कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा अलौकिक है। ऐसी प्रतिमा पूरे दुनिया में कही भी नहीं है। सरकार बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्ज दे चुकी है। इस महोत्सव में प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन, वरिष्ठ नेत्री व विधायक कल्पना सोरेन सहीत कई मंत्री शामिल होंगे। सरकार बाबा बंशीधर मंदिर को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर विचार कर रही है ताकि श्री बंशीधर नगर और भवनाथपुर विधानसभा सामाजिक और आर्थिक विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्ता रमना प्रखंड में डोर टू डोर कैंपेन चलकर 19 मार्च से आयोजित होने वाले राजकीय बंशीधर महोत्सव में लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दें। बैठक के अंत में पार्टी के कार्ड कर्ताओं के बीच जिम्मेवारियों का बंटवारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकत्ता तुलसी सिंह खरवार, अनुज कुमार, राहित वर्मा,मुन्ना प्रसाद, सुभान अंसारी, विशेश्वर मेहता, रामचंद राम ,मुन्ना पासवान, संतोष कुमार यादव, राजेन्द उराव, नरेश प्रसाद गुप्ता सहीत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *