मझिआंव थाना क्षेत्र के मझिआंव – गढ़वा मुख्य पथ स्थित बकोईया गांव में प्रभात खबर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ विनोद पाठक के बाउंड्री वाल से सटे बिजली पोल को तोड़ते हुए तेज रफ्तार से जा रही बोलोरो Jh01 Ap 3066 पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त गई।उसमें सवार ऑनर सह चालक सहित दो बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान पलामू जिला के सतबरवा गांव निवासी मुन्ना साव के पुत्र निरंजन साव एवं दो पोते के रूप में हुई। इधर घटना की सूचना पाते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा प्राइमरी उपचार कर बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल निरंजन साव मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव में अपने ससुराल आया था।उसके बाद रविवार के सुबह बरडीहा थाना क्षेत्र के सरसतिया गांव में अपने मौसी सास के घर से मुलाकात कर पुनः ससुराल दलेली गांव जा रहा था। इसी बीच बकोइया गांव पहुंचते ही शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो बिजली पोल को उखाड़ते हुए पेड़ में जा टकराई और पलट गई। इस दौरान श्री पाठक के दो बछिया भी बोलोरो के धक्के से घायल हो गई। हालांकि इलाज के पश्चात दोनों बछिया खतरे से बाहर बताए गए।
बिजली विभाग के कार्य की गुणवत्ता की खुली पोल:
इधर स्कॉर्पियो की दुर्घटना ने बिजली विभाग के कार्य के गुणवत्ता की पोल खोल दी है।क्योंकि तेज रफ्तार से जा रही बोलोरो को बिजली पोल में टकराने के बाद पोल तो बाद में टूटी लेकिन उससे पहले पोल जड़ से उखड़ गई।बिजली खंभा को गाड़ते समय सिर्फ दिखावे के लिए नाममात्र कंक्रीट कर दिया गया है।