लाल घेरे में जल मीनार के तार को छतिग्रस्त करता यूवक
अनुप सिंह
बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव स्थित चिरैयाटांड़ के आंगनबाड़ी सेविका को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति के द्वारा उसको एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इधर इस संबंध में पीड़िता आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका आसपति देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनप्रतिनिधियों एवं लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सलगा गांव के चिरैयाटांड़ टोला की आंगनवाड़ी केंद्र में पिछले 20 वर्षों से सेविका के पद पर कार्यरत हूं। मैं अपने रैयती जमीन खाता संख्या 153 प्लॉट संख्या 833 में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु भूमि दान की हूं। उसके पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों,राहगिरों एवं ग्रामीण के पेयजल सुविधा हेतु मुखिया मद से सोलर जल मीनार लगवाया गया है।
लेकिन सलगा गांव के ही स्व दशरथ यादव के पुत्र देवेंद्र यादव ने पुरानी विवाद को लेकर दबंगई दिखाते हुए उक्त जलमीनार से अपना पर्सनल काम मसलन मकान बनाने एवं खेती करने हेतु नल में पाइप लगा दिया जाता है।और बोला जाता है कि जब तक मेरा काम नहीं होगा पाइप कोई नहीं निकालेगा। इधर स्कूली बच्चों,राहगीरों एवं ग्रामीण को पानी की परेशानी होते देख मेरे द्वारा मना किए जाने पर देवेंद्र यादव ने दबंगई दिखाते हुए अपने परिवारों के साथ मिलकर जल मीनार में लगा नल एवं तार को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद मुझे अबला नारी समझ कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बोला कि तुम अगर बीच में आई तो तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार कर फेंक देंगे। साथ ही कहा कि मैं हमेशा अकेली घर पर रहती हूं,मेरे परिवार के लोग अलग-अलग काम पर चले जाते हैं। उक्त व्यक्ति के धमकी से मैं और मेरे सारे परिवार डर के साए में रहने को मजबूर है। दिए गए आवेदन में प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, वार्ड सदस्य गीता देवी, आंगनवाड़ी सहायिका लालती कुंवर,मिथिलेश यादव,शंकर यादव, रामलाल यादव,लल्लू यादव, संजू देवी,प्रतिमा देवी,मनीष यादव, अखिलेश यादव, रामप्रवेश यादव, जयनाथ यादव, दिलीप कुमार, सहोदरी देवी, दौलतिया कुंवर, रामनाथ यादव सहित डेढ़ दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।
इधर ही संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच हेतु पेट्रोलिंग पार्टी भेजी गई है।जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत करवाई की जाएगी।