कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड स्तरीय मनरेगा कर्मियों की बैठक बीओपी सोनू कुमार के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी मनरेगा कर्मियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि लगातार 6 माह से वेतन भुगतान नहीं होने से सबों के बीच असंतोष व्याप्त है। हम सब लोग आवश्यक घरेलू कार्य दावा, बच्चे की पढ़ाई लिखाई तथा अपना दैनिक खर्च के लिए कर्ज ले कर काम चलाना पड़ रहा है, जिसको लेकर सभी मनरेगा कर्मियों ने सरकार एवं विभागीय पदाधिकारी से वेतन भुगतान करने की मांग किया है। बैठक में रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, मोहम्मद असलम खान, छोटन बैठा, नवीन पांडे, भरत शाह, धर्मेंद्र कुमार, मानस किशोर, वकार अंजुम के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे।