बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में गुरुवार की रात्रि में आई बारात के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में बाराती पक्ष एवं घराती पक्ष के कुल चार लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे और एक दूसरे के विरुद्ध थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया।जबकि दूसरी ओर बिना विवाद के लड़का एवं लडक़ी की शादी का रस्म पूरी की जाती रही।
प्राप्त समाचार के अनुसार बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में कामेश्वर मेहता के घर पर पलामू जिला के नावा बाजार थाना के दमारो गांव निवासी विनोद मेहता के पुत्र चंदेश्वर कुमार मेहता का बारात आया था।इस दौरान बाराती पक्ष के कुछ लड़के शराब पीकर डांस कर रहे थे और गलत हरकत भी कर रहे थे। इसके बाद द्वार पूजा के दौरान भी उन लोगों का हरकत जारी रहा। द्वार पूजा के बाद शामियाने में आकर जब शराब के नशे में वही लड़के जब टेंट का कपड़ा फाड़ने लगे तो गांव वालों ने रोका। इसपर विवाद बढ़ा और मारपीट में बदल गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अभी गढ़वा में है इसलिए विस्तार से नहीं बता सकते। लेकिन दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया गया है तथा तीन लोगों को इलाज के लिए इंज्युरी भी काट कर दिया गया है। लेकिन वे पुनः थाना नही आये हैं,इस बारे में छानबीन चल रही है।