7 Jul 2025, Mon

तीन माह का अग्रिम राशन वितरण करने की तैयारी,सीओ सह बीडीओ ने की बैठक

शेयर करें

उमेश कुमार

आगामी मानसून और बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ वितरित करने का फैसला किया है। इस आदेश के तहत रमना प्रखंड में राशन वितरण की प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली,दुकानदारों, मुखिया , पंचायत समिति सदस्यों,डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य गोदाम से पीडीएस दुकानों तक राशन की आपूर्ति और लाभुकों के बीच इसका समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करना था। सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय ने बताया कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि राशन कार्ड धारकों को तीन माह का राशन एकमुश्त उपलब्ध कराया जाए। यह व्यवस्था 1 जून से 30 जून तक राशन के उठाव और वितरण के लिए प्रभावी रहेगी।उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण राशन वितरण में व्यवधान की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों, लाभुकों और पीडीएस दुकानदारों से नियमों का पालन करते हुए सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई है। सीओ विकास पांडेय ने कहा कि राशन का वितरण पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से हो, ताकि किसी भी लाभुक को असुविधा न हो।बैठक में राशन वितरण की प्रक्रिया, गोदाम से दुकानों तक आपूर्ति की समयसीमा और लाभुकों तक राशन पहुंचाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे राशन का उचित प्रबंधन करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें। साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों से लाभुकों को जागरूक करने और वितरण प्रक्रिया की निगरानी में सहयोग करने का आग्रह किया गया।यह कदम न केवल लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे| मौके पर उप प्रमुख खजीदा बीवी, बीससूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मंसूरअंसारी,जन वितरण प्रणाली के अध्यक्ष कमलेश पांडेय,सहायक गोदाम प्रबंधक राहुल प्रकाश,डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक विजय प्रसाद,मुखिया अजित कुमार पांडेय,स्वीटी वर्मा, अनीता देवी सहीत सभी पंचायत समिति सदस्य एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *