गढ़वा: बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के 29वां स्थापना दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुले अधिवेशन में विश्रामपुर से राजद विधायक नरेश प्रसाद सिंह शामिल हुए। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवेशन में शामिल होकर अपार गर्व और सम्मान की अनुभूति हुई।
उन्होंने ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर न केवल पार्टी के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है, बल्कि सामाजिक न्याय, किसान-मजदूरों के अधिकार, और युवाओं की बुलंद आवाज़ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और भी सशक्त करता है।
कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की यह यात्रा हर उस आवाज़ की पहचान है जो समता, समानता और अधिकार के लिए संघर्षरत है।