5 Jul 2025, Sat

मोहर्रम के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा दोनों थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव/बरडीहा:-मुस्लिम धर्मावलंबियों की मातमी त्यौहार मोहर्रम जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी एवं बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च मझिआंव थाना परिसर से निकलकर लोहरपुरवा मोड़, बाईपास,पुराना हॉस्पिटल सहित पूरे शहर में भ्रमण करते हुए चंद्रवंशी पेट्रोल पंप तक गया। और वाहन के थाना क्षेत्र के मोरबे, तलसबरिया,पुरहे एवं रामपुर तक फ्लैग मार्च किया गया। उसके बाद ब्लॉक रोड होते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया गया। वहीं बरडीहा थाना पुलिस एवं अंचल निरीक्षक बंसी पाठक के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक शह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मुहर्रम त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया गया। वहीं पुलिस निरीक्षक ने कहा कि बरडीहा पुलिस भी थाना क्षेत्र फ्लैग मार्च किया है। इस दौरान अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार, एस आई चंदन प्रधान, संजय मुंडा,नसीम अंसारी,एएसआई आलोक कुमार, सिटी मैनेजर जितेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *