कांडी-थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को शांति व वातावरण में मनाने को लेकर पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाली। सीओ राकेश सहाय के नेतृत्व में व थाना प्रभारी अविनाश राज की उपस्थिति में यह फ्लैगमार्च थाना प्रांगण से शुरू होकर ब्लॉक,बाजार होते पेट्रोल पम्प चौक तक गयी पुनः वापस थाना में पहुंच समाप्त हो गयी।थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व शौहार्दपूर्ण वातावरण में लोग मुहर्रम का पर्व को मनाए पुलिस की सुरक्षा उनके साथ हर कदम पर है। थाना क्षेत्र में 16 विभिन्न स्थानों से मुहर्रम का जुलुश निकलेगी। थाना क्षेत्र में जहां जहाँ मुहर्रम का जुलुश निकाली जाएगी पुलिस टीम हर जगह मुस्तैद रहेगी।अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना दुर्घटना होती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।साथ हीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह से दूर रहें इसकी सूचना पुलिस को दें।
फ्लैग मार्च में एसआई विद्यासागर प्रसाद,जुली टुड्डू, रौशन राम,एएसआई रघुवंश महतो,अरुण पासवान, आशीर्वाद महतो सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।