यहां कमिशन नहीं, कहीं इसी लिए तो नहीं हो रहा है समस्या का सामाधान: ग्रामीण
ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम, कहा समस्याओं को त्वरित करें समाधान, नहीं तो होगा आंदोलन
अनुप सिंह
गढ़वा जिला के लगभग सभी विभाग के पदाधिकारी हर छोटी-बड़ी योजनाओं पर फोकस करते हैं, और वाहवाही लूटने के लिए तैयार रहते हैं। यह लोगों का मानना है। लेकिन कुछ ऐसा भी है कि लोग आवेदन देते देते थक जाते हैं लेकिन पदाधिकारियों द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। कुछ लोगों ने कहा कि इस काम में कमाई नहीं होना है इसलिए यह काम नहीं हो रहा है। कमीशन के चक्कर में हर सिस्टम फेल नजर आ रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा बिजली विभाग में हर जगह काम हो रहा है लेकिन लापरवाही का आलम ऐसा है कि दसकों बित जाने के बाद भी यहां के लोग आंदोलन करने पर विवश हो रहें हैं।
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 अंतर्गत हरिजन टोला मोहल्ले के ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से बिजली, नाली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस लंबी उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग से गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। मोहल्ले में जर्जर तार और खतरनाक पोल से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई घर अब भी बिजली कनेक्शन से वंचित हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन पर अवधेश कुमार, नरेश कुमार, कमल राम, रामशिश राम, उद्देश राम, बिजय राम, चामदिश, संजय राम, प्रमादेवी, रामलाल राम और संतोष राम समेत कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्ति के पश्चात मैंने बिजली विभाग के जेई एवं नगर पंचायत के सिटी मैनेजर को स्थल जांच करने का निर्देश दिया है। उसके पश्चात सभी जरूरतमंद जगह पर बिजली पोल एवं तार लगवाया जाएगा।
लेकिन सवाल तो बिजली विभाग एवं अन्य पदाधिकारीयों पर उठना लाजिमी है कि आखिर नगर पंचायत क्षेत्र में रहने के बावजूद भी मुल भुत सुविधा से कोसों दूर क्यों ——-।
यह सवाल खबर के माध्यम से आप सबों के एवं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के बिच छोड़ रहे हैं—-।