शांतिकुंज हरिद्वार से आये ज्योतिकलश रथयात्रा का मझिआंव में किया गया स्वागत
मझिआंव:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर पवित्र ज्योति कलश रथ यात्रा गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करते हुए सोमवार को मझिआंव पहुंचा। इस दौरान मझिआंव शहर में आने के पहले ही गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में खजूरी गांव में अशोक साह, दिलीप सिंह, विष्णु देव प्रजापति, देवधारी महतो, जयशंकर प्रजापति एवं सुनरदेव राम सहित अन्य कई गायत्री परिजनों द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद ज्योति कलश रथ प्रज्ञापीठ आमर के लकड़ही टोले पर पहुंचा। जहां पर प्रज्ञा पुत्रों द्वारा रथ यात्रा में सवार माता गायत्री की पूजा अर्चना की गई।इसके बाद ज्योति कलश मझिआंव बाजार में पहुंचा।
जहां पर माता गायत्री की आरती की गई। इस संबंध में ज्योति कलश के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से आये राजकुमार कुशवाहा एवं अशोक महाराज ने बताया कि चमत्कारी शक्तियों से ओतप्रोत इस धरती के सबसे शक्तिशाली मंत्र गायत्री महामंत्र के माध्यम से मनुष्य में देवता का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण हेतु अखिल विश्व शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर यह ज्योति कलश रथ यात्रा पूरे देश में घूम रहा है यह ज्योति कलश रथ प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिला प्रखंड एवं पंचायत में घुम रहा है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य ब्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण,एवं राष्ट्र निर्माण है। उन्होंने बताया कि ज्योति कलश गढ़वा,रमुना,नगर ऊंटारी,भवनाथपुर एवं बिशुनपुरा प्रखंड होते हुए यह ज्योति कलश रथ प्रत्येक पंचायत में जाकर लोगों को गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के संदेशों को पहुंचाएगा।गुरुदेव का सलोगन है कि हम बदलेंगे युग बदलेगा। इस ऑफर पर गायत्री परिवार के केंद्रीय टोली सदस्य अच्युतानंद तिवारी, युवा मंडल के जिला संयोजक वीरेंद्र सोनी, बेचन राम, अशोक चौरसिया,सुनीता चौरसिया,रिंकी देवी, धर्मशिला देवी, सीमा दुबे, सीमा सोनी,बबीता देवी,संध्या देवी,सरस्वती देवी एवं चिंता देवी सहित कई गायत्री परिजन उपस्थित थे।