भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अंचल कमेटी का किया गया गठन
मझिआंव- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आंचल कमेटी गठन हेतु विशेष बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता कामरेड राहुल बैठा के द्वारा किया गया। इस बैठक में जिला से आए रामेश्वर प्रसाद अकेला, श्री राम, रामनाथ उरांव, गोपाल यादव, विद्या पासवान ने सबसे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल मझिआंव के सचिव एवं सहायक सचिव का चयन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में भानु प्रताप पासवान को अंचल सचिव एवं बसंत चंद्रवंशी को सहायक सचिव बनाया गया। चयन प्रक्रिया के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिन भानु प्रताप पासवान ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि जिला से आए सभी पदाधिकारी ने कहा कि 24 मार्च 2025 को झारखंड विधानसभा की मार्च में हिस्सा लें। सरकार किसान मजदूर के लैंड बैंक और हाल सर्वे खतियान को रद्द करे, भू-दान गैरमजरुआ जमीन पर काबिज किसानों को मालिकाना हक दिलवाने, वर्षों से वन भूमि पर जोधपुर कर रहे किसानों को वन पता देने, विधानसभा भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाने की मांग शामिल की गई है। जिसको लेकर 24 मार्च को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले झारखंड विधानसभा मार्च करेगी। इस बैठक में नागेंद्र यादव, नंदू पासवान, देवराज चौधरी, नागेंद्र चौधरी, गुड्डू चौधरी, उपेंद्र रवि सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।