15 Apr 2025, Tue

दो शिक्षकों के भरोसे 256 बच्चों का भविष्य, सरकारी विद्यालय राम भरोसे

शेयर करें

रमना प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भारी बजट पास किया है। लेकिन रमना प्रखंड के बहियार कला पंचायत के सपही उत्क्रमित मध्य विद्यालय की स्थित सुधरने का नाम नहीं ले रहा। इस विद्यालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग सात तक के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था एवं कागजी काम काज के लिए दो शिक्षक हैं।जिनके भरोसे करीब 256 बच्चों का भविष्य है। गढ़वा कोर्ट से निर्गत किया
सोमवार को पीएलभी राकेश कुमार एवं रुपेश कुमार रजक ने इस विद्यालय के विद्यार्थियों को विधिक जानकारी दी जिसमे झालसा द्वारा चलाये जा विधिक अधिकार एवं बच्चों के शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया गया। इस क्रम में वर्ग सातवीं के बच्चों ने बताया की हम लोगों को एमडीएम मेनू के अनुसार पौष्टिक आहार दो वर्षो से नहीं मिल रहा है, केवल दाल चावल एवं सब्जी ही दिया जाता है।
इस सम्बन्ध में बिपीओ सुनीता कुजूर ने कहा की अगर ऐसी बात है तो इसका जाँच किया जायेगा। लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि विधिवेस्था वही रहता है और पदाधिकारी जांच कह कर निकल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *