अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा जिला खनन निरीक्षक बीपी महतो एवं मझिआंव अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ बोदरा पंचायत अंतर्गत कामत मदरसा परिसर में लगभग 50 ट्रैक्टर बालू के अवैध भंडारण की जांच की गई। इस दौरान खनन निरीक्षक द्वारा बालू खरीद की सरकारी रसीद (चालान)की मांग की गई। लेकिन स्थल पर उपस्थित मुंशी द्वारा उनके समक्ष कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया जा सका। इस संबंध में अंचल कार्यालय में उपस्थित खनन निरीक्षक ने बताया की जांच में 4300 सीएफटी बालू भंडारण किया हुआ पाया गया है। उन्होंने बताया कि मदरसा परिसर में सरकारी छात्रावास बनाया जा रहा है जिसमें बालू का भंडारण किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रावास के संवेदक से 24 घंटे के अंदर बालू के वैध चालान के साथ जिला खनन कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। अगर संवेदक द्वारा वैध चालान नहीं दिखाया जाता है तो उस पर तत्काल नोटिस जारी की जाएगी और तीन नोटिस के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वर्तमान में उक्त बालू को जप्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया की अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स टीम का गठन कर बालू भंडारण की जांच की गई है।
जांच टीम में खनन विभाग एवं अंचलाधिकारी के अलावे थाना के एएसआई आलोक कुमार व पुलिस बल शामिल थे।