रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को दोपहर में बरहिया उच्च विद्यालय के लिए पुस्तके लेकर जा रहा कमांडर जीप बाबुडीह बुल्का निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर सुनसान रास्ते पर गड़ई मोड़ के पास करीब 15 फिट गहरे खेत में पलट गयी। इस घटना में बरहिया उच्च विद्यालय के प्रधान सहायक अध्यापक रामलखन बैठा का सर फुट गया और वें घायल हो गये। विद्यालय से वापस लौट रहे पहचान के शिक्षकों की नजर इस घटना पर पड़ी तो घायल शिक्षक को ईलाज के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र लेकर गये। इस घटना को लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी थी। उनका कहना है की शिक्षकों का काम छात्रों को शिक्षा देना है लेकिन विभाग के सभी काम शिक्षकों से ही कराया जाता है। प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए उपलब्ध पठन -पाठन सामग्री कभी भी विद्यालय तक नहीं पहुँचता है। इसके लिए विद्यालय के प्रधान शिक्षक को ही जाना पड़ता है।
घटना के बाद पुस्तके लेकर जा रही कमांडर जीप चालक घायल अध्यापक और पुस्तक को खेत में ही छोड़कर भाग गया। घटना काफी जबरजस्त थी चालक और शिक्षक बाल बाल बच्च गये नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।