6 Jul 2025, Sun

हल्का आवास में रहें हल्का कर्मचारी नहीं तो होगी कार्रवाई:माननीय मंत्री

शेयर करें

माननीय मंत्री ने प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा की

गरीबों का हक आसानी से जनता को मिले,यही सरकार का लक्ष्य:माननीय मंत्री


ब्यूरो रिपोर्ट

झारखंड राज्य के वित्त,वाणिज्यकर,योजना एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री राधा कृष्णा किशोर ने शुक्रवार को पलामू के पाटन प्रखंड सभागार में विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक कर प्रखंड व अंचल में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की।इस दौरान पाटन अंचल में ज़मीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अंचल अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण किये जाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं,माननीय मंत्री ने सीओ को अतिक्रमण किए गए भूमि को चिन्हित करते हुए ऐसे सभी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विषय पर शून्य शिकायतों की दिशा में कार्य करने की बात कही।इस दौरान माननीय मंत्री ने अंचल अंतर्गत बनाए गए हल्का कर्मचारी आवास बंद रहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सभी हल्का कर्मचारी अपने हल्का में बनाये गये सरकारी आवास में ही रहे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये।उन्होंने कहा कि भविष्य में जांच के दौरान हल्का कर्मचारी अपने सरकारी आवास में नहीं मिलते हैं तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।इसी तरह उन्होंने म्यूटेशन,विभिन्न तरह के जाति प्रमाण पत्र,सीमांकन,दोहरी जमाबंदी सहित अन्य विषयों की समीक्षा करते हुए सीओ को सभी कार्यों का ससमय निष्पादन करने की बात कही।उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।प्रखंड द्वारा संचालित कार्यों के दौरान माननीय मंत्री ने अबुआ आवास व पीएम आवास में पूरी पारदर्शिता के साथ योजना का क्रियान्वयन करने की बात कही।उन्होंने स्पष्ट रूप से योग्य लाभुकों को ही इस योजना से लाभान्वित करने की बात कही।अयोग्य लाभुक को आवास न मिले यह सुनिश्चित करने की बात कही।

गरीबों का हक आसानी से जनता को मिले,यही सरकार का लक्ष्य:माननीय मंत्री

बैठक में माननीय मंत्री श्री राधा कृष्णा किशोर ने कहा कि गरीबों का हक आसानी से जनता को मिले,यही सरकार का लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व जनता के लिए बड़ा होता है और इस दायित्व को पूरा करने में विधायिका एवं कार्यपालिका दोनों का सहयोग आवश्यक है।उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रत्येक पदाधिकारी का कर्तव्य बनता है ताकि अधिक से अधिक आमजन लाभान्वित हो सके।

इस बैठक में भू-अर्जन सह भू अभिलेख निदेशक भोर सिंह यादव,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव सज्जाद अहमद,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जन प्रतिनिधि,बीडीओ-सीओ व प्रखंड व अंचल के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *