6 Jul 2025, Sun

45 दिन के अवकाश पुर्ण होने पर बीडीओ ने ली स्वत: प्रभार

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर श्रीमती कनक ने अपना पुण: पदभार ग्रहण कर लिए। बताते चले की बीडीओ श्रीमती कनक ने 45 दिन के लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण सीओ प्रमोद कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। इसी बीच सीओ प्रमोद कुमार के सक्रियता से नाराज होकर उन्हें अतिरिक्त बीडीओ के प्रभार से मुक्त करते हुए रंका कार्यपालक अभियंता सह पुर्व बीडीओ सतीश भगत को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वहीं शुक्रवार को श्रीमती कनक ने अपना योगदान दे दी है।

वहीं श्री सतीश भगत बीडीओ पद पर रहने से लोगों में जो खुशी थी वह नहीं रहा। कुछ जनप्रतिनिधियों ने नाम उजागर नहीं करते हुए कहा कि सतीश भगत अपने बेहतर कार्यों से लोगों को खुश कर देते थे। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के आम जनों की समस्या को सुनते थे,और नियम संगत बखूबी निपटारा करते थे। और समस्या का समाधान भी निकालते थे। क्षेत्र में विकास कार्य को खुद समीक्षा कर निष्पादन करते थे। उनमें सबसे अच्छी बात यह था कि वो गलत काम को वो बर्दाश्त नहीं करते थे, और नियम संगत कार्रवाई करते थे। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे अधिकारी को इस प्रखंड में जरूरत था। लेकिन सरकार के नियम संगत ट्रांसफर पोस्टिंग लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *