पलामू जिला के मोहम्मदगंज प्रखंड के सहार बिहरा गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर सोमवार को मन्दिर स्थल से गाजे बाजे के साथ जलयात्रा निकली,जो गांव का भृमण कर पवित्र कोयल नदी पहुँची।जहाँ यज्ञाचार्य उपेन्द्र नारायण शुक्ल सहित विद्वान पंडितो ने मुख्य यजमान सुरिष्ठ सहार सहित कलशधारी श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरवाए।कलश में जल भरकर नर नारी,बच्चे वृद्ध श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर में कलश स्थापित किये।
यात्रा के साथ पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया। जो 24 मई को भंडारा के साथ संपन्न होगा। समस्त धार्मिक कार्यक्रम भारत के महान मनीषी तपोनिष्ठ पूज्य संत श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज ‘के परम् कृपा पात्र प्रातः स्मरणीय श्री लक्ष्मी प्रपन जियर स्वामी जी महाराज के आशीर्वाद सानिध्य में हो रहा है।शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मंगलवार से प्रतिदिन शाम को श्री जीयर स्वामी जी के कृपापात्र श्री वैकुंठनाथ स्वामी जी के द्वारा सन्ध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रामकथा का आयोजन किया गया है, उन्होंने क्षेत्र के धर्मानुरागियों से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर श्रीरामकथा का रसास्वादन करने का विनम्र निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि उक्त महा महोत्सव 24 मई को हवन व भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण ग्रामवासी पूरे तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।