मझिआंव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर के विडंडा टोला निवासी सूर्य देव उरांव के पुत्र प्रेम उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम उरांव के खिलाफ उसकी पत्नी 498 एवं अन्य धाराओं बेटा हाथ दहेज प्रथा एवं उत्पीड़न के मामले में कोर्ट कंप्लेंट की थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि मेदनीनगर में कोर्ट कंप्लेंट केस था और आरोपी फरार चल रहा था। जिसे कोर्ट के निर्देशानुसार आरोपी प्रेम उरांव पिता सूर्य देव उरांव वेदांत निवासी को गिरफ्तार करने आए हिरासत में भेजा गया है।