रमना से उमेश कुमार-
मंगलवार को रमना प्रखंड अंतर्गत सिलीदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी एवं उप मुखिया सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से 15 वें वित्त मद से निर्मित छठ घाट का विधिविधान से पूजा कर, नारियल फोड़ उदघाटन किया। सिलीदाग पंचायत के गड़गड़वा नदी ही सबसे पुराना छठ घाट है लेकिन इस घाट पर जगह का आभाव और विलुप्त होते इस बरसाती नदी के कारण लोग सुविधानुसार कृत्रिम तालाब का निर्माण कर इस पवित्र पूजा को करते है।
इस पंचायत के वीरकुँवर टोला के श्रद्धालु चतरी पहाड़ स्थित छोटा जगह में मोटर पम्प के द्वारा छठ पूजा करते थे, जिससे व्रतियों को काफी समस्या होती थी। जिसके निदान हेतु मुखिया अनीता देवी ने छठ घाट की स्वीकृति दी, जिसमे एक छोटा तालाब भी बनाया गया है, इस कार्य से ग्रामीणों ख़ुशी व्यक्त किया। उदघाटन के इस मौके पर जेएमएम नेता नागेंद्र सिंह, राकेश सिंह,उदित ठाकुर ग्रामीण गुलाब शर्मा, सुधा कुमारी, सीमा देवी, उषा देवी,रीना देवी, महेन्द्र शर्मा श्रवण शर्मा, अजय साव, उपेंद्र ठाकुर एवं पसस सूर्यदेव पासवान तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।