*देवरानी संगीत महाविद्यालय के छात्र पंकज का बिहार में संगीत शिक्षक पद पर चयन किया गया*
प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के रेडमा ,राँची रोड स्थित संगीत प्रशिक्षण केंद्र देवरानी संगीत महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्र पंकज कुमार ने बिहार सरकार के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक विद्यालय संगीत शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र हासिल कर गौरवांवित किया। इस खुशी के मौके पर देवरानी संगीत महाविद्यालय के निदेशक श्री नीरज कुमार मिश्रा और संगीत गुरु सूरज कुमार मिश्रा ने पंकज कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज अगर उनके स्व. पिता पंडित राजाराम मिश्रा इस धरा पर जीवित होते तो इस गौरव के पल से अत्यंत गौरवांवित होते। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पिता पंडित राजा राम मिश्र ने देवरानी संगीत महाविद्यालय को अपने अथक परिश्रम और लगन से सींचा है उसी का प्रतिफल है कि पिछले 32 वर्षों से शहर में चल रहा इस संगीत महाविद्यालय से अब तक हज़ारों विद्यार्थियों ने संगीत की शिक्षा प्राप्त करके प्राइमरी स्कूल ,मिडिल स्कूल ,हाई स्कूल जैसे सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के कई शिक्षण संस्थानों ,व्यावसायिक क्षेत्रों में संगीत प्रशिक्षक और शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और संगीत के क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं । सूरज मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 वर्ष पूर्व भी 3 शिक्षा प्राप्त किये पूर्व विद्यार्थियों ने झारखंड सरकार हाईस्कूल संगीत शिक्षक नियुक्ति पत्र को हासिल किया था। विदित है कि बिहार सरकार द्वारा 22 जुलाई 2024 को अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा बीपीएससी टीआरई-03 आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 26 दिसम्बर 2024 को आया और प्रमाण पत्र सत्यापन 4 फरवरी 2025 को हुआ। जिसमें देवरानी संगीत महाविद्यालय के छात्र पंकज कुमार को उच्च माध्यमिक विद्यालय 10+2,जिला -गया ,बिहार के लिए 9 मार्च 2025 को बिहार सरकार द्वारा संगीत शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस सफलता के बाद पंकज ने कहा कि ये सब गुरुजी स्व. राजा राम मिश्र और माता-पिता के आशीर्वाद से संभव हुआ है। सर्वविदित है देवरानी संगीत महाविद्यालय प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त पलामू जिले में एक मात्र संगीत महाविद्यालय है जहाँ से विद्यार्थी संगीत के गायन,वादन और नृत्य विधा में डिप्लोमा और डिग्री हासिल कर सकते हैं । देवरानी संगीत महाविद्यालय परिवार इस हर्ष के मौके पर वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल संगीत भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवरानी संगीत महाविद्यालय विद्यार्थियों को बेहतर उच्च गुणवत्तापूर्ण शास्त्रीय और सुगम संगीत शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है,जिससे संगीत विद्यार्थी संगीत के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।