बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने 15वें वित की समीक्षा एवं पंचायत कार्यकारिणी समिति को लेकर बैठक आयोजित की। इसके साथ आवास, पेंशन, बिरसा हरित ग्रामीण योजना एवं मनरेगा से संबंधित कार्यों एवं जन वितरण प्रणाली को लेकर समीक्षा की गई। प्रखंड क्षेत्र के उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सच इन एवं समस्त जुड़े कर्मियों को कहा कि 15वें वित्त से किए जा रहे कार्य को गुणवत्तापूर्ण करना है और धरातल पर होनी चाहिए हर योजनाओं की पूर्व की तरह निरंतर जांच किया जाएगा।
वहीं इस बैठक में विशेष फोकस करते हुए कहा गया कि बिरसा हरित ग्रामीण योजना आम बागवानी बहुत ही लाभदायक है। और प्रखंड क्षेत्र में लोगों के पास जमीन होने के बावजूद भी लोग बागवानी नहीं लगा रहे हैं यह काफी दुखद है। लोग शायद इसका महत्व नहीं समझ पा रहे हैं। इसे पर्यावरण को भी भारी मदद मिलेगी। साथ ही प्रति एकड़ 240 पौधे लगाए जा सकते है। सबसे ज्यादा बेनिफिशियल तो इस बात का है कि आम बागवानी के लाभुकों को इसका स्थायी रूप से स्वामित्व भी मिल जाता है,और वे प्रतिवर्ष अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कहा की झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी के लिए 100 एकड़ में आम का पौधा लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। लेकिन विडंबना है कि अभी तक प्रखंड क्षेत्र से मात्र 20 एकड़ का ही प्रस्ताव आया है। कहा की यह चार लाख का स्कीम है। इसमें 120 आम के एवं 120 इमारती पौधे मुफ्त में मिलते हैं। कहा की लाभुकों के पास यदि सिंचाई का साधन नहीं है तो उनके लिए कुआं की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
साथ ही उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के तमाम लोगों से अपील किया है की अधिक से अधिक संख्या में अपने जमीन में आम बागवानी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के अलावे स्वयं का मालिकाना हक प्राप्त करें। इसके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ राकेश सहाय ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक किया। बैठक में सर्वप्रथम कहा गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी कार्डधारियों को जुन, जुलाई एवं अगस्त माह का राशन एक साथ वितरण करने का निर्देश मिला है। कहा की एक जून से 15 जून तक जून एवं जुलाई का और 16 जून से 30 जुलाई तक अगस्त माह का राशन हर हाल में वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। अगर समय पर वितरण नहीं किया गया तो इसकी पूरी जवाबदेही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की होगी। उन्होंने कहा कि समय से राशन उठा ले और वितरण करें। इसके साथ-साथ उन्होंने और कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया। इस बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद रहे।