मझिआंव: थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़हे गांव के ग्रामीणों ने बांकी नदी से अवैध बालू खनन के संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया है।ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि बांकी नदी से गांव के ही कई बालू माफिया के द्वारा बालू उठाव कर मेराल, रमना, नगर उंटारी, विशुनपुरा एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में हजारो रुपए ट्रॉली बेचा जा रहा है।बालू उठाव के कारण नदी का अस्तित्व खतरे में है, पानी का सतह निचे जा रहा है।जिसको लेकर ग्रामीण मना करते हैं तो बालू माफिया के द्वारा धमकी दिया जाता है। दिये गए आवेदन में पंचायत की मुखिया इंदू देवी,बीडीसी फुलमती देवी के साथ ग्रामीण उमेश यादव, सदाम अंसारी, इंद्रजीत यादव, राम किशुन साह, राहुल शर्मा, विजय शर्मा राजेश्वर यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।