मझिआंव:’ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर पवित्र ज्योति कलश रथ यात्रा गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करते हुए मंगलवार को मझिआंव होते मोरबे पंचायत मुख्यालय पहुंचा। जहाँ पर वरिष्ठ गायत्री परिजन सुदेश सिंह,सुरेश साव, शैलेन्द्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, ललन साव सहित अन्य कई गायत्री परिजनों द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।तथा पूजा अर्चना व आरती की गई। इसके पूर्व बूढ़ी खाड़ बजरंगबली मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सायं काल में मोरबे बाजार में शिव स्थान पर विराट दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक विश्वकर्मा द्वारा कर्मकाण्ड सम्पन्न कराया गया। जबकि शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योतिकलश के साथ आये राजकुमार जी एवं गायत्री परिवार के युवा मंडल के जिला संयोजक बिरेन्द्र सोंनी द्वारा भजन गायन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राजकुमार जी ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे विश्व में एक अभियान चलाकर गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के मनुष्य में देवत्व का उदय कर युग परिवर्तन करने के संदेश को एवं गायत्री महामंत्र की महिमा के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में इस धरती पर ही स्वर्ग जैसा वातावरण बनाया जा सके।
इस संबंध में गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह ने बताया कि मझिआंव में ज्योति कलश सोमवार को आया है, और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए रात्रि में गायत्री शक्तिपीठ पर विश्राम होता है।उन्होंने बताया कि बुधवार को ज्योति कलश का रपूरा गांव में शिव मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद ज्योति कलश बरडीहा प्रखंड के लिए रवाना हो गया।