मझिआंव प्रखंड में मइँया सम्मान योजना में आधे से अधिक महिलाओं का नाम काटने व पैसा नहीं आने पर उनमें सरकार के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। साथ ही स्थानीय बैंकों में अपने राशि का पता करने के लिए इन दिनों महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान बैंकों में अफरा तफरी का माहौल है।यही नहीं प्रखंड कार्यालय में भी महिलाओं का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है।और जब उन्हें यह पता चल रहा है कि प्रखंड कार्यालय में उनका नाम काटा या नहीं कोई पता नहीं हो सकता है। तो वह सीधे बैंकों की ओर अपना रुख कर रही है। और वहां जाकर परेशान हो रही है।इस दौरान बैंक के प्रतिदिन के ग्राहक भी परेशान होते देखे गए। उनका कहना है की खाते में राशि आया कि नहीं यह देखने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जुट रही है जिसके कारण वह अपने राशि का लेनदेन भी नहीं कर पा रहे हैं।
इस संबंध में पूछने पर बीडीओ श्रीमती कनक ने बताया की महिलाएं यहां भी आ रही हैं लेकिन चुकी मइँया समान योजना का पोर्टल प्रखंड में खुल ही नहीं रहा है इसलिए वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। महिलाएं जिला में सामाजिक सुरक्षा विभाग में जाकर पता कर सकती है।
स्टेट बैंक में महिलाओं की भीड़,मइँया सम्मान योजना में नाम काटने व पैसा नहीं आने पर बैंकों में अफरा तफरी
