6 Jul 2025, Sun

जिला उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

शेयर करें

प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को किया गया निदेशित

अनुप सिंह

गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

सर्वप्रथम सदर प्रखंड के सोनपुरवा निवासी शिव शंकर कुमार, पिता- उदय प्रसाद गोड़ ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वे मुक-बधीर छात्र हैं जो ना बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे डीएवी मध्य विद्यालय गढ़वा से आठवीं क्लास पास करने के बाद आगे की शिक्षा के लिए गोविंद हाई स्कूल में नामांकन कराना चाहते हैं परंतु गोविंद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा यह कहकर एडमिशन नहीं लिया जा रहा है कि वे मुक-बधीर हैं। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त श्री यादव द्वारा तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा को शिव शंकर कुमार का नामांकन कराने संबंधी निर्देश दिए गये। केतार प्रखंड के परती कुशवानी निवासी केश्वर साह ने आवेदन समर्पित करते हुए वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे एक वृद्ध व्यक्ति हैं जिनका पेंशन पिछले 18 माह से बंद है। उन्होंने बताया कि पेंशन चालू कराने को लेकर प्रखंड एवं जिला स्तरीय संबंधित कार्यालय में भी संपर्क किया परंतु कोई समाधान नहीं निकल सका। उन्होंने अपना वृद्धावस्था पेंशन चालू करने का आग्रह किया है। डंडा प्रखंड की बरखा कुमारी ने आवेदन समर्पित करते हुए मनरेगा के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति में गड़बड़ी करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि योग्य एवं उच्च योग्यताधारी अभ्यर्थी का चयन न करके अयोग्य अभ्यर्थी का चयन कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डंडा द्वारा कर लिया गया है। उपायुक्त ने मौके पर ही उक्त मामले पर संबंधित प्रखंड पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के नगवां निवासी वृद्ध व्यक्ति चतुरी ठाकुर ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना के तहत उन्होंने सप्लाई वाटर का कनेक्शन लिया है, परंतु पेयजल आपूर्ति ठप है, जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अत: उन्होंने पेयजल आपूर्ति शुरू कराने का आग्रह किया है। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी-अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आज के जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामले प्राप्त हुए, प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से संबंधित भी विभिन्न मामले प्राप्त हुए जिनमें योजना के तहत पंजीयन के बावजूद भी किस्त की राशि नहीं मिलने एवं कुछ लोगों का पूर्व के कुछ महीनो से मईयां सम्मान की राशि बंद हो जाने की शिकायत की गई। मौके पर ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को उपरोक्त मामलों का यथासंभव निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।अन्य समस्याओं से संबंधित भी मामले आए, जिसका निराकरण उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *