6 Jul 2025, Sun

AISMJWA ने पेश की मिसाल,एकता में है बल

शेयर करें

अनुप सिंह

दुमका:झारखण्ड की उपराजधानी दुमका जिला के रामगढ़ थाना में पत्रकार शुभंकर और दीपू के खिलाफ रंगदारी और मारपीट का आवेदन किसी व्यक्ति द्वारा दिया गया था.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के दुमका जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु ने ऐसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर सभी को एकजुट किया.इसके साथ ही ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.आज रविवार को टीम लेकर प्रदेश प्रवक्ता रामगढ़ थाना पहुंचे जहां प्रदेश प्रवक्ता के साथ दुमका जिला अध्यक्ष और अन्य सहयोगी सदस्य भी मौजूद थे.

रामगढ़ प्रखंड के बुद्धिजीवी लोगों के साथ पत्रकारों की वार्ता हुई जहां थाना प्रभारी भी मौजूद थे.अंतत: वार्ता सफल हुई और दोनों पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज होने से रोका जा सका.दुमका जिला एआईएसएम जिला कमेटी के इस सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.इस बैठक में ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो,दुमका जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु,कुमार विक्रम,आरनेश,मोo मारुफ हसन,मुचुकांत, अभिषेक,रमेश,भीम, हविल,दीपू,रामजी, शुभंकर,मनिचयन,उमाशंकर व अन्य पत्रकार मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *