6 Jul 2025, Sun

फल दुकान व्यवसायी के पुत्र ने एक वर्ष में ही नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया, लोगों में उत्साह

शेयर करें

अनुप सिंह

पलामु जिले के मोहम्मदगंज बाजार स्थित स्थानीय फल दुकान व्यवसायी दिनेश कुमार मेहता के पुत्र हिमांशु कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है।उसने 720 में 561 अंक प्राप्त किया है।ऑल इंडिया में 7984 रैंक व ओ बी सी में 3271 रैंक हासिल किया है।हिमांशु ने बताया कि उसने सिर्फ एक साल की तैयारी में यह सफलता हासिल किया है।उसने मैट्रिक की परीक्षा आई सी एस ई बोर्ड से 97 प्रतिशत और इंटर की परीक्षा छतीसगढ़ बोर्ड से 94 प्रतिशत अंक के साथ उतीर्ण किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित परिवार के सदस्यों को दिया है,जो उसका बराबर हौसला बढ़ाने में लगे रहे।पिता दिनेश मेहता ने बताया कि हिमांशु का डॉक्टर बनने का सपना है।उसी लक्ष्य को लेकर मेहनत की ओर सफलता प्राप्त किया है।हिमांशु ने कहा कि रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नही रहा, पर संतोषजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *