कांडी थाना कांड संख्या 43/24 के अप्राथमिक अभियुक्त इंदल पासवान, पिता कामेश्वर पासवान, निवासी सुकना डेरा झरगड़ा हुसैनाबाद के घर पर पुलिस द्वारा विधिवत रूप से इस्तिहार चस्पा कराया गया। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि इंदल पासवान उग्रवादी गतिविधियों में लिप्त रह चुका है और काफी समय से फरार चल रहा है। फरारी के कारण पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और ग्रामीणों को भी इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि अभियुक्त निर्धारित समय पर न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल का माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही है।