6 Jul 2025, Sun

करुई में स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर के दूसरे वर्षगांठ पर निकाली गई पालकी यात्रा सह जल यात्रा

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र के करुइ गांव में स्थित माता कामाख्या देवी मंदिर का दूसरा वर्षगांठ पूरे धूमधाम के साथ मनाया। साथ ही एक दिवसीय इस कार्यक्रम में जल यात्रा सह पालकी यात्रा के बाद हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इसके पूर्व टड़हे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी कृपाल सिंह के नेतृत्व में 501 कलशों के साथ जल यात्रा निकाली गई।जबकि पालकी यात्रा में महिला मंडल का नेतृत्व मुखिया श्रीमती इंदु सिंह द्वारा किया गया। माता कामाख्या देवी की पालकी यात्रा बैंड बाजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा जय माता दी, जय माँ कामाख्या के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।इसके बाद श्रद्धालु स्थानीय कसया नदी में पहुंचे, जहाँ पर पुजारी आशीष वैद्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारके साथ पवित्र कलशों में जल भरा गया,और माँ कामाख्या देवी मंदिर में लाकर स्थापित किया गया। इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में सपत्निक रमाशंकर सिंह एवं राज बिहारी सिंह द्वारा माता कामाख्या देवी की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की गई। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग शामिल हुए।साथ ही रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

मौके पर

कार्यक्रम में राम विजय सिंह,उदय प्रताप सिंह,अनंजय सिंह, दिलीप सिंह,मनोज सिंह, योगेंद्र सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह, श्याम किशोर सिंह, अमित सिंह, अमरेंद्र सिंह,पचू सिंह,लक्ष्मण प्रजापति ,बैजनाथ विश्वकर्मा, गणेश चंद्रवंशी, एवं बूढ़ा बैठा सहित करुइ, पुरहे एवं टड़हे सहित अन्य कई गांव के सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *