गढ़वा जिला के मझिआंव एवं बरडीहा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर में अचानक आए आंधी तूफान और बरसात के दौरान हुई वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में दो बैल, एक गाय की मौत हो गई। वहीं एक छात्र सहित एक महिला घायल हो गई। घायलों में मझिआंव थाना क्षेत्र के करकटा गांव निवासी सत्येंद्र राम की 40 वर्षीय पत्नी अनीता देवी एवं खजूरी गांव निवासी रमेश विश्वकर्मा के 14 वर्षीय पुत्र रौशन विश्वकर्मा का नाम शामिल है।
दोनों घायलों को उनके परिजनों के द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है। इधर घटना के संबंध में रोशन विश्वकर्मा के पिता रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय से आने के बाद रोशन घर में खाना खा रहा था।इसी बीच अचानक हुई वज्रपात के चपेट में आकर आंशिक रूप से घायल हो गया।
वहीं घायल अनीता देवी के परिजनों ने बताया कि नवनिर्मित मकान के आंगन में पानी भर गया था।आंगन में भरे हुए पानी को निकालने के लिए अनीता देवी सबल से खुदाई कर रही थी। इसी बीच अचानक तड़तड़ाहट के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आकर बेहोश हो गई। फीलहाल चिकित्सकों के द्वारा दोनों की स्थिति सामान्य बताई गई। दोनों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।
वहीं मिली जानकारी के बरडीहा थाना क्षेत्र में जतरो बंजारी गांव निवासी बिहारी पाल का दो बैल घर के बाहर बखार के पास दोनों बैल बंधा हुआ था और आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बैलों की मौत हो गई।
वहीं मझिआंव के मोरबे में बजरंग बली मंदिर मोड़ के समीप एक गाय की मौत हुई है। इस संबंध में सीताराम यादव ने बताया कि दोपहर में बरसात के दौरान वज्रपात की घटना से गया की मौत हो गई है।