6 Jul 2025, Sun

प्रखंड की जन समस्या को लेकर सदर एसडीओ को भाजपाईयों ने सौंपा मांग पत्र

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड की कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर भाजपा नेता ने सदर एसडीओ संजय कुमार को मांग पत्र सौपते हुए निराकरण की मांग किए हैं। किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम लाला दुबे व मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने एसडीएम को समस्याओं का निराकरण को लेकर मांग पत्र सौंपा।आवेदन में कहा है कि प्रखण्ड में 80 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं।जिला के अधिकांश गाँव के किसान सिंचाई मोटर का बिल जमा कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसानों के खेतों तक तार पोल नही पहुंचा है।किसान किसी तरह बांस बल्ली लगाकर सिंचाई कर रहे हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कांडी प्रखण्ड के हेंठार क्षेत्र के खेतों में बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी भर जाता है।जिससे बिजली से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि कांडी प्रखण्ड के गांव पतीला, बलियारी, गड़ाखुर्द,कसनप ,चंद्रपुरा,सड़की,बरवाडीह,सोनपुरा में बरसात से पहले खेतों तक बिजली का तार पोल दिलाने का प्रयास किया जाए।

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रखण्ड में नलजल योजना घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने की सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो प्रखण्ड में अनियमितता का भेंट चढ़ गया है।पाइपलाइन बिछाने को लेकर अच्छी सड़क को संवेदक द्वारा तोड़ दिया जा रहा है लेकिन पुनः सड़क का मरम्मत नही किया जा रहा है।जिससे लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है।सेमौरा,पतीला,शिवपुर,चेचरिया आदि गाँव में योजना के बहाने सड़क को बर्बाद किया जा रहा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।नेता द्वय ने उक्त समस्याओं को दूर करने का पहल करने की मांग किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *