पलामू के नावाबाजार अंचल अधिकारी शैलेश कुमार को ACB ने 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वह जमीन के म्यूटेश के एवज में घूस ले रहे थे। मिली जानकारी के सीओ म्यूटेशन कराने गए व्यक्ति से मोटी रकम की मांग किए उसके बाद उस व्यक्ति ने ACB से संपर्क किया, और उसके ACB की टीम ने योजना वध तरीके हकीकत को जाना और जाल बिछाया, इसके बाद सीओ साहब पैसा लेते ही रंगे हाथ धर दबोचे गए। ACB की टीम ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई से जिले भर के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।