डंडई :-प्रखंड मुख्यालय डंडई बाजार में जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज ने शुक्रवार को विभिन्न किराना दुकानों में औचक छापेमारी की। अधिकारी को एक दुकान में प्रवेश करते ही अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपने किराना दुकान की शटर बंद कर रफू चक्कर हो गए। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मुख्यालय के तीन चार किराना दुकानों में खाद्य सामग्रियों की जांच की जिसमें कई दुकानों में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाए गए। तो कई खाद्य सामग्रियों पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं थे।
पदाधिकारी ने जांच किए दुकानों से एक्सपायरी खाद्य सामग्रियों की सैंपल ली है। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज ने कहा कि तीन चार किराना दुकानों की जांच की गई है। दुकानों में बिक रहे कई खाद्य सामग्रियों की सैंपल ली गई है।जिसमें से कुछ खाद्य सामग्री एक्सपायरी और कुछ पर डेट अंकित नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार किराना दुकानों में बिक रहें खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए छापेमारी की जा रही है। यदि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता नहीं होने की पुष्टि होती है तो संबंधित दुकानदारों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।