7 Jul 2025, Mon

सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर बरडीहा पुलिस ने चार नामजद एवं लगभग 40 अज्ञात पर की प्राथमिक की दर्ज

शेयर करें

*बरडीहा थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर चार नामजद और 35 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की है। बताते चले की 6 दिन पूर्व रविवार को मझिआंव -कांडी मुख्य मार्ग पर बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगोटिया बाबा के समीप इट लोड ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई थी। वहीं दुर्घटना के बाद बरडीहा पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से गढ़वा भेजा था। जहां पर चिकित्सकों ने हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी प्रदीप राम के 30 वर्षीय पत्नी रीमा देवी को मृत घोषित कर दिया और दो गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं दुर्घटना स्थल से बरडीहा पुलिस ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए थाना ला रही थी इस दौरान आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां को रोक दिया और कुछ घंटे के लिए मुख्य सड़क को जाम कर दिया था।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक एवं घायल के कोई भी परिजन वहां उपस्थित नहीं थे फिर भी खाना क्षेत्र के लोगों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाला गया और सड़क जाम कर दिया गया। जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना कांड संख्या 15/25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में चार नामजद, और 35 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बेवजह बाधा उत्पन्न किया गया, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर के खिलाफ थाना कांड संख्या 16/25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *