गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस सप्ताह गढ़वा के बस संचालक एवं बस एजेंट शामिल होंगे। बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र की विधि व्यवस्था एवं क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा में प्रशासनिक समन्वय को बेहतर करने के उद्देश्य से इस बार बस संचालन से जुड़े प्रतिनिधियों को एसडीएम ने अपने यहां काफी संवाद में बुलाया है। उक्त संवाद बुधवार दिनांक 25 जून 2025 को सुबह 11:00 बजे प्रस्तावित है। यह आयोजन विशेष रूप से क्षेत्र के सभी बस ऑपरेटरों एवं एजेंटों के साथ प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याएं और उनके सुझावों को सुनने के लिए किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में बस संचालन से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं, नियामकीय दिशा-निर्देशों, परमिट संबंधी विषयों, सुरक्षा मानकों, विधि व्यवस्था जैसे मुद्दों पर खुली चर्चा की जाएगी।
हर सप्ताह की तरह इस बार भी सदर एस.डी.एम. संजय कुमार स्वयं इस बैठक की मेजबानी करेंगे और उपस्थित सभी भागीदारों से संवाद स्थापित कर उनके विचार, समस्याएं एवं सुझाव सुनेंगे। यह एक अनौपचारिक परंतु उद्देश्यपूर्ण बैठक होगी, जिसमें कॉफी के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बस परिवहन से जुड़े लोगों के साथ संवाद होगा।
संजय कुमार ने कहा कि बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और बस स्टैंड की विधि व्यवस्था सिर्फ प्रशासन के प्रयासों से नहीं, बल्कि क्षेत्रीय बस ऑपरेटरों और एजेंटों के सक्रिय सहयोग से ही संभव है। इसी विश्वास के साथ यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है, ताकि सभी संबंधित पक्ष बस स्टैंड और बस परिचालन से जुड़े समसामयिक मुद्दों का मिलकर समाधान निकाल सकें।
उन्होंने गढ़वा के सभी बस संचालकों एवं एजेंटों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण संवाद में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं और अपने अनुभव एवं सुझाव साझा करें।