6 Jul 2025, Sun

प्रखंड व अंचल में प्राप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा का जन आक्रोश प्रदर्शन,उपायुक्त के नाम विधानसभा के तिनों प्रखंडों में सौंपा ज्ञापन

शेयर करें

अनुप सिंह

भाजपा प्रदेश नेत्तृत्व के अहवाह्न पर मंगलवार को कांडी, मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड कार्यालय पर भाजपाइयों ने जन आक्रोश प्रदर्शन किया।

प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध मझिआंव , बरडीहा,कांडी व हरिहरपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की गैर मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू को ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम के प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी तथा बरडीहा से रामलला दुबे, मझिआंव पवन कुमार गुप्ता, कांडी मंडल संयोजक पप्पू पांडेय व हरिहरपुर मंडल संयोजक निर्मल विश्वकर्मा की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष विनोद बिहारी द्विवेदी व शशिरंजन दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद व हेमंत सोरेन होश में आओ के नारे लगाए।

वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड व अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर यदि अंकुश नहीं लगाया गया तो भाजपा प्रखंड से लेकर प्रदेश तक प्रदर्शन करेगी।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के गढ़वा जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी,रामलला दुबे, पवन साहू,रविन्द्र पासवान,अजय सिंह,संतोष सिंह,ललित बैठा,सीताराम तिवारी, संजय कमलापुरी, दीपक कुमार चंद्रवंशी, विश्वनाथ पासवान,राजेंद्र पांडेय,मणिकांत सिंह, वीरेंद्र नाथ दुबे उर्फ वीर दुबे, अंजू सिंह,बैजनाथ तिवारी,लखन चंद्रवंशी, कृष्णा सिंह,दिलीप सिंह,रवि मेहता,लखन ठाकुर,संजय दुबे व हरिनंदन दुबे सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *