अनुप सिंह
पलामू जिला अंतर्गत मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ पर मंगलवार को मोहम्मद गंज थाना अंतर्गत भजनिया गांव के नहर पुल के पास बाइक और लूना गाड़ी की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी को हल्की चोट है।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नारायण सोरेन के निर्देश पर ए एस आई सुरेन्द्र तिवारी घटना स्थल पहुंचें और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से हुसैनाबाद भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल कांडी थानान्तर्गत रामबाण्ध गांव निवासी सरयू पाल 50 वर्ष,सोनू पाल 37 वर्ष,मोहम्मदगंज थानान्तर्गत विरध्वर गांव निवासी सरिता देवी 50 वर्ष,रविन्द्र पाल 28 वर्ष है।