7 Jul 2025, Mon

निशिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान में मादक पदार्थों/द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत दिए गए नशामुक्ति के संदेश

शेयर करें

अनुप सिंह

निशिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम का विशेष अभियान दिनांक 10 जून 2025 से 26 जून 2025 तक गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किए गये, जिसका मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

अभियान के तहत प्रचार वाहन (LED Van) के माध्यम से आम जनता को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर जनमानस को जागरूक किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया गया।

इसके अतिरिक्त, स्कूलों में विशेष जागरूकता सत्रों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और अपने परिवार व समाज को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए मादक पदार्थों/द्रव्यों का सेवन न करने हेतु प्रेरित कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। विद्यालय स्तर पर बच्चों में जागरूकता लाकर एक नशामुक्त भविष्य की नींव रखने का प्रयास किया गया।

विदित हो कि *”निशिद्ध मादक पदार्थ’’* के विरुद्ध राज्यव्यापी जनजागरूकता फैलाने हेतु जागरूकता रथ को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला समाहरणालय परिसर से 10 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस रथ के माध्यम से 10 जून से 26 जून 2025 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर आम जनता, विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।

इस अभियान में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, जिला कौशल विभाग, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जागरूकता के इस महाअभियान ने जिले में नशा मुक्ति को लेकर एक नई चेतना और सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *