गढ़वा जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा आज ओपीडी समय समाप्ति के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेराल, रमना एवं अनुमंडलीय अस्पताल, नगर ऊंटरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर उपायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई चिकित्सा पदाधिकारी विभागीय निर्देश के बावजूद एप्रोन (डॉक्टरी ड्रेस) में उपस्थित नहीं थे। साथ ही किसी भी संस्थान में चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का ड्यूटी चार्ट (पोस्टिंग रोस्टर) प्रदर्शित नहीं था, जिससे मरीजों को असुविधा हो सकती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेराल, रमना में नियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पुष्कर कुमार गुप्ता बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त द्वारा उनके वेतन भुगतान पर तत्काल रोक लगाने तथा स्पष्टीकरण हेतु पृच्छा पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त श्री यादव ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों एवं सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों का ड्यूटी चार्ट अनिवार्य रूप से प्रिंट कर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए। इसके अतिरिक्त, सभी स्वास्थ्यकर्मियों को विभागीय निर्धारित ड्रेस कोड का पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाएगा।