मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रपुरा की सरकारी भूमि को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा जबरन हड़पने का मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है,की स्कूल को कितनी जमीन कब मिली,स्कूल के नाम कितना जमीन ट्रांसफर किया गया है।साथ ही कहा कि विद्यालय एवं जमीन को जोत कोड करने वाले लोगों से कागजात की मांग की गई। लेकिन उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया।साथ ही उन्होंने अगले आदेश तक विद्यालय की जमीन को जोतकोड नहीं करने का निर्देश दिया।उसके अलावा उन्होंने अंचल अधिकारी,सीआई, कर्मचारी एवं अमीन को तत्काल सीमांकन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
क्या है मामला
इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लव कुमार पांडे ग्रामीण वसंत कुमार पांडे, ललित कुमार पांडे, उदय पांडे,संत कुमार पांडे,उपेंद्र चौहान,वीरेंद्र पांडे एवं विजय पांडे सहित लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त दिए गए आवेदन में कहा गया है कि खाता संख्या 42 प्लॉट संख्या 289,28,283,284, 285,286,288, 273,274 तथा खाता संख्या 43 में प्लॉट 280 पर विद्यालय अवस्थित है। विद्यालय के चारों तरफ ऊपर वर्णित प्लॉट आमगैर मजरूआ सरकारी जमीन है। जिस पर विद्यालय एवं गांव के बच्चे खेलकूद करते हैं। साथ ही इसी भूभाग पर होली के अवसर पर होलिका दहन भी किया जाता है। इसके अलावा देव स्थल भी है, शेष भूभाग पर गौचारण किया जाता है। लेकिन गांव के ही कृष्णा पांडे,सुरेंद्र पांडे,राहुल उर्फ लाला पांडे एवं अन्य के द्वारा विद्यालय के जमीन को जोत दिया गया है।साथ ही विद्यालय मरम्मत के लिए रखें बालू को भी जोत कर मिट्टी में मिला दिया गया।इतना ही नहीं इसके पूर्व से भी इनके अन्य परिवार के सदस्यों के द्वारा विद्यालय के सरकारी काम में बाधा पहुंचाया जाता रहा है।जबकि पूर्व में अंचल के द्वारा दो बार जमीन की मापी भी करवाया जा चुका है।