रमना प्रखंड मुख्यालय के नीचे बाजार स्थित शिवाला मंदिर के प्रांगण में नव दिवसीय प्रभु श्री रामकथा का आयोजन गुरुवार से किया जाएगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ पारसनाथ ने बताया कि प्रयागराज अयोध्या से पधारे पंडित श्री दुर्गेश नंदन जी महाराज की ओर से प्रभु श्री रामकथा की संगीतमय प्रस्तुति गुरुवार से चार जुलाई तक शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक की जायेगी।श्री रामकथा को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में शोभा यात्रा निकाली जाएगी।इस दौरान स्थानीय सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर कथा की शुरुआत की जाएगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू गुप्ता,अर्जुन कुमार,जितेंद्र कुमार,टुनटुन सोनी, सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।