7 Jul 2025, Mon

आरसीएम दुकान के नई यूनिट का बुजुर्ग अतिथि एवं अन्य लोगों ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड कार्यालय के सामने आरसीएम के नई यूनिट का शुभारंभ किया गया।बुजुर्ग अतिथि रघुवीर राम,जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार , युवा समाजसेवी शशांक शेखर, निर्मल विश्वकर्मा ,सदर बाबू खान ने संयूक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर संस्था का प्रेरक बैठक भी आयोजित किया गया।कार्यक्रम आरसीएम के वरिष्ठ स्टार एचीवर अभिमन्यु मेहता व दीनानाथ मेहता द्वारा किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अभिमन्यु मेहता ने कहा कि आरसीएम कम्पनी केवल एक व्यवसायिक मंच नही ,बल्कि स्वास्थ्य रक्षा ,महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों को लेकर समर्पित रूप से काम कर रही है।उन्होंने कहा कि कुछ भ्रामक प्रचारों के माध्यम से आरसीएम की छवि को नुकशान पहुंचाने का प्रयास किया गया है लेकिन सच्चाई यह है कि यह संस्था आज देश भर में लाखों परिवारों को सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन देने वाला एक सशक्त माध्यम बन चुका है।

इस अवसर पर आरसीएम के लव कुमार कुशवाहा,शम्भू मेहता,राम जी विश्वकर्मा ,सुमन ठाकुर,एस के मेहरा,सूरज चौधरी प्रोपराइटर ओम प्रकाश वर्मा,विनोद कुमार,शिव सिंह,सुभाष मेहता,अमोल मेहता,राम प्यारे मेहता,शशांक शेखर पुजारी हरिद्वार मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *