मझिआंव व बरडीहा एवं कांडी थाना क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से नाबालिग लड़के दो पहिया वाहन चलाते हुए देखे जा रहे हैं। यही नही पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाने एवं बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाने की बार बार हिदायत के बाद भी सड़क पर बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हुए लोगों को देखा जा रहा है। साथ ही कभी कभी तो एक मोटरसाइकिल पर दो के स्थान पर चार चार लोगों को लेकर भी लोग चलने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया की आये दिन एक्सीडेंट से हो रही मौतों की बजह से पुलिस द्वारा बार-बार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान भी लोगों को बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी जा रही है। इसके बाद भी लोग नही मान रहे हैं। नाबालिगों द्वारा दो पहिया वाहन चलाने के सम्बंध में पुलिस निरीक्षक ने कहा कि अगर नाबालिग वाहन चलाते हुए पाये जाते हैं तो उनके अभिभावकों से 25 हजार रुपये फाइन लगाने का प्रावधान है।