6 Jul 2025, Sun

एसडीएम ने नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

शेयर करें

प्राचार्य और एवं शिक्षकों के साथ की समीक्षा बैठक, विद्यार्थियों को प्रेरित किया

कक्षा नवमी और दसवीं के छात्रों को एक-एक पीरियड पढाया

अनुप सिंह

गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के मनोनीत चेयरमैन संजय कुमार ने आज केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के नवनिर्मित भवन और परिसर का औचक निरीक्षण एवं संवादात्मक दौरा किया। यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के लिए भी प्रेरणास्पद भी रहा।

शैक्षणिक समीक्षा एवं संवाद

एसडीएम ने विद्यालय के प्राचार्य श्री चंदन लोहानी तथा समस्त शिक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, नये सत्र में प्रवेश की स्थिति, पिछली बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन, अनुशासन व्यवस्था, छात्रों के समग्र विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने शिक्षकों को नवीन शिक्षण तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।


छात्रों से सीधा संवाद एवं शिक्षण

एसडीएम ने कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्रों से सीधे संवाद स्थापित किया। उन्होंने दोनों कक्षाओं में एक-एक पीरियड लिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को न केवल पढ़ाई के महत्व को समझाया, बल्कि आत्मविकास, नैतिक मूल्यों, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण जैसे जीवनोपयोगी विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने छात्रों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने, समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने, और एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी।

भवन एवं परिसर का निरीक्षण

एसडीएम ने विद्यालय के नव-निर्मित भवन एवं संपूर्ण परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने साफ-सफाई, कक्षाओं की स्थिति, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, लैब, खेलकूद की सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढाँचागत सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इन सुविधाओं के सतत् रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सुझाव आमंत्रण एवं सहभागिता

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शिक्षकों एवं छात्रों से विद्यालय को और बेहतर बनाने हेतु उनके सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है, और इसमें सबकी भागीदारी आवश्यक है।

छात्रों को प्रेरित किया

अंत में एसडीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “सफलता का रास्ता कठिनाईयों से होकर गुजरता है, लेकिन अगर मन में संकल्प हो और दिशा सही हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। केवल अच्छे विद्यार्थी नहीं, बल्कि अच्छे इंसान बनना ही सच्ची सफलता है।”

केंद्रीय विद्यालय परिवार ने एसडीएम के इस प्रेरक एवं उपयोगी दौरे का धन्यवाद किया तथा उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *