6 Jul 2025, Sun

मझिआंव: मुहर्रम पर्व को लेकर हुई बैठक, किसी भी तरह के अफवाहों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना दें:-पुलिस निरीक्षक

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: मुहर्रम त्यौहार को लेकर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने थाना क्षेत्र के तमाम मुस्लिम बहुत क्षेत्र से आए लोगों से मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूस की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली। उसके पश्चात उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से भाईचारे के साथ मुहर्रम त्यौहार मनाने कि अपील की। साथ ही उन्होंने ने कहा कि निर्धारित समय एवं निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें और अफवाह की सूचना मिलने पर तत्काल थाने को सूचित करें। ईसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।

मौके पर पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, एस आई नसीम अंसारी,चंदन प्रधान एवं संजय मुंडा, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, संजय कमलापुरी,जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह,विद्याधर मछुआ, इबरार खान, मंसूर खान, इंदल सिंह इस्तेखार खान,दीपक चंद्रवंशी,सरफराज खान एवं गुड्डू रंग साज सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *